संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 194 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार लोागें की मौत हुई है जिसमें प्रताप नगर दादाबाड़ी निवासी 84 वर्षी वृद्ध, अजय आहुजा नगर निवासी 67 वर्षीय वृद्ध दादाबाडी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग व महावीर नगर द्वितीय निसासी 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार तलवंडी निवासी 36 वर्षीय महिला चिकित्सक, सीएचसी खतौली सीएचसी में कार्यरत 32 वर्षीय चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
नए अस्पताल में कोरोना की स्थिति पर एक नजर
- टोटल भर्ती मरीज 237
- ऑक्सीजन पर 158
- पोजिटिव मरीज 156
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 81
- बाइपेप पर 23
- वेंटिलेटर पर 01
लगातार हो रही मौतें चिंताजनक
कोरोना का अब विकराल रूप सामने आ रहा है। मरीजों के साथ-साथ मौतों की संख्या भी लगातर बढ़ती जा रही है। बुजुर्ग मरीजों को बचाना अस्पतालों के लिए चुनौती बनती जा रही है। चेस्ट इनफेक्शन बढ़ने के साथ ही जो दौड़भाग शुरू होती है वो मौत पर जाकर ठहर रही है। सोमवार को भी चार लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में मरीज होम आइसोलेशन में भी होते हैं, जिनकी केयर करना भी चुनौती है। इनमें से भी कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
प्रदेश में 2677 नए मामले, 20 मौतें
जयपुर. कोरोना संक्रमण के 2677 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर 2 लाख 68 हजार 63 हो गई। 20 संक्रमितों की मौत हो गई। चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर 745, जोधपुर 475 , अजमेर 68, अलवर 90, बांसवाड़ा 15, बारां 31, बाड़मेर 12, भरतपुर 90, भीलवाड़ा 84, बीकानेर 79, बूंदी 43, चित्तौड़गढ़ 44, चुरु 21, दौसा 35, धौलपुर 4, डूंगरपुर 83, श्रीगंगानगर 14, हनुमानगढ़ 23, जैसलमेर 17, जालौर 37, झालावाड़ 7, झुंझुनूं 35, करौली 14, कोटा 194, नागौर 90, पाली 56, प्रतापगढ़ 3, राजसमंद 21, सवाईमाधोपुर 7, सीकर 40, सिरोही 38, टोंक 97 और उदयपुर में 65 नए मामले सामने आए।