संदेश न्यूज। कोटा.
नयापुरा थाना पुलिस ने एक शातिर चोरी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 मोटर साइकिल और 29 महंगी साइकिलें बरामद की हैं। नयापुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि बढ़ती चोरियों की घटनाओं को देखते हुए चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिस के क्रम में नयापुरा में सादा वस्त्रों में चोरी की वारदात की जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
शाति चोर वासुदेव शर्मा (25) पुत्र सजन उस्ताद निवासी ग्राम बोरखेड़ी थाना झालरापाटन जिला झालावाड़ हाल निवासी कोटडी भोई मोहल्ला देसी शराब की दुकान के पास गुमानपुरा को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 मोटरसाइकिल और 29 साइकिलें बरामद की हैं। जिनकी कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है। यह शातिर चोर थाना नयापुरा क्षेत्र में कलेक्ट्री, सीबी गार्डन, नागाजी का बाग, केएसटी सहित कई इलाकों से सुबह मॉर्निंग वॉक के समय चोरियां करता था।
इन स्थानों पर निगरानी रखी गई जिसमें इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वासुदेव जो काफी शातिर एवं बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो मोटरसाइकिल और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था तथा कुछ समय बाद ही गाड़ी की नंबर प्लेट को बदल देता था या फिर नंबर खोल कर गायब कर देता था। इसके खिलाफ पहले भी गुमानपुरा, नयापुरा और महावीर नगर में मामले दर्ज हुए है।
सुबह चार बजे निकलता था चोरी करने
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि वासुदेव सुबह 4 बजे चोरी करने के लिए निकलता था और गार्डन के बाहर जो भी महंगी साइकिल दिखाई देती थी उसे चुराकर ले जाता था। इसने सभी चोरी की साइकिल व मोटरसाइकिलों को अपने पास रख रखा था और बेचने की फिराक में था। उन्होंने कहा कि पूछताछ में वासुदेव ने बताया कि वह अकेला ही चोरियां करता था। जैसे ही लोग पार्क के अंदर जाते थे, पीछे से साइकिल उठाकर ले जाता था, या किसी का ताला तोड़ देता था।