संदेश न्यूज। कोटा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सिफारिश पर आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा में कोटा की काशी कौशिक ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।
काशी ने यूजीसी नेट जून-2020 परीक्षा दी थी जो कि 24 सितम्बर से 13 नवम्बर के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ ही काशी ने व्याख्याता बनने की पात्रता हासिल कर ली है। काशी के पिता धनराज कौशिक राजकीय सेवा में हैं तथा मां ममता कौशिक गृहिणी हैं। परीक्षा के लिए देशभर में 8 लाख 60 हजार 976 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 5 लाख परीक्षा में शामिल हुए।