संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने का क्रम निरंतर जारी है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 155 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई हैं। जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी 75 वर्षीय महिला व महावीर नगर विस्तार योजना निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. चन्द्रशेखर सुशील ने बताया कि बुधवार को कुल 215 मरीज भर्ती रहे, जबकि ऑक्सीजन पर 148 कोरोना पॉजिटिव, 134 नेगेटिव व सस्पेक्टेड 81, बाइपेप पर 27 , वेंटिलेटर पर 1 मरीज भर्ती रहा।