नई दिल्ली.
UPSC CSE 2019 Final Result @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (CSE) 2019 की मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 04 अगस्त 2020 को जारी रिजल्ट में 829 उम्मीदवारों को क्वालिफाइड घोषित किया गया था। 927 भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा के तहत 829 उम्मीदवारों को पास किया गया था। आयोग ने अब रिजर्व लिस्ट से 89 और कैंडिडेट्स को क्वालिफाई किया है जो इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं।
सोमवार 04 जनवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिस जारी कर आयोग ने क्वालिफाई हुए अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। कुल 89 और कैंडिडेट पास हुए हैं जिसमें 73 अनारक्षित, 14 OBC, 01 EWS तथा 01 SC कैटेगरी से है। चार कैंडिडेट्स का रिजल्ट फिलहाल प्रोविजनल है जिनके रोलनंबर भी रिजल्ट में दिए गए हैं। आयोग ने pdf फॉर्मेट में क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर विजिट करके भी चेक की जा सकती है।
क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें