संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा व्यापार महासंघ ने 8 जनवरी का कोटा बंद का फैसला वापस ले लिया है। कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ के साथ महासंघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कोचिंग नही खोले जाने पर महासंघ ने 8 जनवरी को कोटा बंद का आवाह्न किया था। सरकार ने 18 जनवरी से स्कूल, कोचिंग खोलने की अनुमति दी है। लेकिन नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया है। इस कारण व्यापार महासंघ बंद के फैसले पर अडिग था। गुरुवार को जिला कलक्टर ने महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक महेश्वरी व अन्य पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि नाइट कर्फ्यू के बारे में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। महासचिव अशोक महेश्वरी ने बताया कि इस आश्वासन पर बंद का फैसला वापस लिया गया है। 15 जनवरी से नाइट कर्फ्यू नहीं हटा तो व्यापारी कर्फ्यू की अवहेलना करके देर रात तक बाजार खोलेंगे। 15 जनवरी को बैठक भी होगी।