नई दिल्ली.
Schools Reopening: देशभर में लॉकडाउन के कारण हो रहे पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार अब ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी है। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मुफ्त इंटरनेट डेटा कार्ड देने की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार छात्रों को 2GB का इंटरनेट डेटा कार्ड दिया जाएगा जिससे कि वे ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन कर सकेंगे और ऑनलाइन स्टडी मटीरियल डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद से राज्य के स्कूली छात्रों के सामने पढ़ाई जारी रखने की बड़ी चुनौती थी, जिससे निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इससे पहले भी राज्य सरकार सरकारी स्कूलों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुकी है। राज्य में अभी स्कूल और कॉलेज दोबारा खोले जाने की डेट्स घोषित नहीं हुई हैं ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन ही छात्रों का सहारा है।