ताइवान एक ऐसा देश है जिसे कोरोना को लगभग पूरी तरह काबू करने के लिए जाना जाता है। चीन का पड़ोसी देश होने के बावजूद ताइवान में कोरोना के मामले न के बराबर हैं। लेकिन ताइवान कोरोना के नियमों को लेकर कितना सख्त है, इसे हाल ही में हुई एक घटना से समझा जा सकता है जब 8 सेकंड की गलती के लिए एक शख्स पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।

मूल रूप से फिलीपीन्स के रहने वाले एक शख्स को ताइवान के गाऊशुंग शहर के होटल में क्वारेंटाइन किया गया था। ताइवान के सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि क्वारेंटाइन में रहने के दौरान व्यक्ति महज कुछ सेकंड के लिए अपने कमरे से निकलकर हॉल में चला गया।

कमरे से निकलकर कुछ सेकंड के लिए हॉल में आने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद होटल के स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने शख्स पर करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।

ताइवान के क्वारेंटाइन नियमों के तहत लोगों को अपने कमरे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाती, भले ही कितने दिन ही कमरे में रहना हो। बता दें कि गाऊशुंग शहर में 56 क्वारेंटाइन होटल हैं जिनमें तीन हजार कमरों को क्वारेंटाइन के लिए रखा गया है।

करीब 2 करोड़ 30 लाख की आबादी वाले ताइवान में अब तक कोरोना के सिर्फ 716 केस सामने आए हैं और सिर्फ 7 लोगों की कोरोना से मौतें हुई हैं। ताइवान ने अन्य देशों की तरह लॉकडाउन नहीं किया और देश के भीतर आम लोगों के आने-जाने पर पाबंदियां नहीं लगाई गईं।