नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को उनके इस्तीफे की मांग की और कहा कि सरकार को दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति चिंतनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में समय रहते पुलिस की तैनाती नहीं की गई जिससे कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस तैनाती करने में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने भड़कीले बयान देकर लोगों को भड़काया और दंगे का माहौल बनाया तथा इसकी साजिश रची। दंगों के हालात बनाने से पहले भाजपा के नेताओं ने डर और भय का माहौल बनाया। सरकार को इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।