मुंबई.
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्त हो गया है। इसमें नए टैक्स स्लैब न होने से बाजार में रिकॉर्ड तेजी है। BSE का सेंसेक्स 1,569 अंकों की बढ़त के साथ 47,855.48 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी का बैंक इंडेक्स 1,490 अंक ऊपर 32,055.90 पर कारोबार कर रहा है।
इंडसइंड बैंक का शेयर 11% ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स भी 455 अंकों की बढ़त के साथ 14,090.05 पर कारोबार कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट रहा। इससे पहले उन्होंने 5 जुलाई 2019 और 1 फरवरी 2020 को भी केंद्रीय बजट पेश किया था। मोदी सरकार का यह 9वां बजट रहा, जिसमें 5 जुलाई 2019 को आया अंतरिम बजट भी शामिल है। सरकार ने कहा कि 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 9.5% रहेगा। 2021-22 के लिए 6.8% रहने का अनुमान है।
बीमा शेयरों में शानदार तेजी
सरकार इंश्योरेंस एक्ट, 1938 में संशोधन करेगी। इसके तहत बीमा कंपनियों में FDI सीमा 49% से बढ़ाकर 74% करने का ऐलान किया गया है। इससे HDFC लाइफ का शेयर 5.2%, SBI लाइफ का शेयर 3.8% और ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 6.1% ऊपर कारोबार कर रहा है।