नई दिल्ली.
देश के कई शहरों में सामान्य पेट्रोल 99 से 100 रुपए प्रति लीटर के आसपास चल रहा है और ऐसा लगता है कि जल्द ही 100 रुपए का आंकड़ा भी पार कर जाएगा। यही नहीं, प्रीमियम या एक्स्ट्रा प्रीमियम (XP) कहलाने वाला पेट्रोल तो कई शहरों में 100 रुपए पार हो गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक्स्ट्रा प्रीमियम वाला पेट्रोल तो 26 जनवरी को ही 100 रुपए पार हो गया था। आज यानी सोमवार को यह 103.31 रुपए पर है। हालांकि, सामान्य पेट्रोल भी वहां 99.49 रुपए लीटर है। इसी तरह राजस्थान के ही हनुमानगढ़ और बीकानेर में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है।
आज बढ़ाए दाम
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इस बढ़त के बाद दिल्ली और मुंबई में सामान्य पेट्रोल की कीमत क्रमश: 88.99 रुपए और 95.46 रुपए लीटर हो गई है। महाराष्ट्र के परभनी में तो रविवार को ही XP पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया था। वहां रविवार को प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100.16 रुपए थी। हालांकि वहा सामान्य पेट्रोल अब भी 97.64 रुपये लीटर है।
इसी तरह मध्य प्रदेश के बालाघाट में आज सामान्य पेट्रोल 98.89 रुपए लीटर पहुंच गया। भोपाल में भी एक्सपी पेट्रोल 99.87 रुपए लीटर है, हालांकि सामान्य पेट्रोल 96.96 रुपए लीटर है।
कच्चे तेल में बढ़त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार मजबूत हो रही हैं। आज ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया। हालांकि भारत में पेट्रोलियम की कीमत भारतीय बॉस्केट में आने वाले जिस कच्चे तेल पर निर्भर करती हैं, उस पर दाम का असर 20 से 25 दिन बाद दिखता है।