मुंबई.
शेयर बाजार पिछले कई दिन से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को भी बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुले। सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 47,789 पर और निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 13,980.90 पर खुला। हालांकि थोड़ी ही देर में बाजार सपाट हो गया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों की वजह से शेयर बाजार उतार-चढ़ाव होने लगा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 133.14 अंकों की तेजी के साथ 47,746.22 पर तो एनएसई निफ्टी 49.35 अंक की बढ़त के साथ 13,981.95 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 47,807.85 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 13,997 के स्तर तक पहुंचा। इसी तरह गिरते हुए सेंसेक्स 47,358.36 तक और निफ्टी 13,864.95 तक पहुंचा। बैंक और फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी हरे निशान में रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों मे बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे, लेकिन बाद में ये फिसल गए।
सेंसेक्स का हाल

जेएमसी प्रोजेक्ट में 5 फीसदी की तेजी
जेएमसी प्रोजेक्ट के शेयर आज 5 फीसदी चढ़ गए। कंपनी को दक्षिण भारत में बिल्डिंग वर्क के लिए 698 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में आज मजबूती देखी गई।
मंगलवार को भी बना था रिकॉर्ड
शेयर बाजार अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 47,466 पर खुला। थोड़ी ही देर में यह 361 अंकों की उछाल के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 47,714.55 तक पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 13,910 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह रिकॉर्ड स्तर 13,967.60 तक पहुंच गया।