मुंबई.
बीते चार कारोबारी दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में सुस्ती छाई हुई है। शुरूआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता दिखा। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 40,500 अंक के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 11,950 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था।
बीएसई इंडेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, पावरग्रिड, नेस्ले, बजाज ऑटो और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर रहे। बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एचसीएल, इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक और एयरटेल शामिल हैं। इससे पहले, बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबाार में सेंसेक्स 162.94 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,707.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 825.54 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 11,937.65 अंक पर बंद हुआ
बजाज फाइनेंस के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपए रह गया। गैर- बैंकिंग क्षेत्र की इस वित्त कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही (जुलाई- सितंबर) में 1,506 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही में उसकी एकीकृत आय 3 प्रतिशत बढ़कर 6,523 करोड़ रुपए हो गई जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 6,323 करोड़ रुपए रही थी।
इसके अलावा आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,235.11 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 578.55 करोड़ रुपए था।
सेबी ने किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज पर लगाया जुमार्ना
इस बीच, बाजार नियामक सेबी ने नियमों के उल्लंघन को लेकर किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लि. (केआईएल) के चेयरमैन अतुल किर्लोस्कर और अन्य पर जुमार्ना लगाया है। साथ ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन इकाइयों पर तीन माह से लेकर छह माह तक के लिए पूंजी बाजार में कारोबार का प्रतिबंध भी लगाया है। केआईएल के चेयरमैन अतुल किर्लोस्कर और अन्य से गलत तरीके से अर्जित 16.6 करोड़ रुपए चार प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा इन इकाइयों पर 14.5 करोड़ रुपए का जुमार्ना लगाया गया है।