नई दिल्ली.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरूआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार गिरावट के दौर में चला गया। दिन भर काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 266 अंक चढ़कर 39,880 पर खुला, लेकिन सुबह 9.56 बजे तक सेंसेक्स 274 अंक टूटकर 39,340 पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंक मजबूत होकर 11,697 पर खुला, लेकिन 9.56 बजे तक निफ्टी 138 अंक की गिरावट के साथ 11,559 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंकों की तेजी के साथ 39,757.58 पर और एनएसई निफ्टी 26.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,669.15 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड आदि शामिल रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में रिलायंस, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, एशियन पेंट आदि शामिल रहे।
रुपए में भारी गिरावट
सोमवार को रुपए में भी गिरावट देखी जा रही है। सुबह कारोबार की शुरूआत में रुपया 31 पैसे की भारी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 74.42 पर खुला। गुरुवार को रुपया 74.11 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को बाजार बंद ईद ए मिलाद उल नबी की वजह से मुद्रा बाजार बंद था।
चीन के मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े
चीन के अक्टूबर माह के मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े थोड़े नरम हुए हैं, लेकिन अब भी वह सकारात्मक बने हुए हैं और कोरोना के बाद चीन की इकोनॉमी में लगातार सुधार के संकेत दे रहे हैं।
शुक्रवार को था बिकवाली का जोर
वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में दिन में कुल 746 अंक का उतार- चढ़ाव आया और अंत यह पिछले दिन के मुकाबले 135.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 28.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 11,642.40 अंक पर बंद हुआ।