मुंबई.
कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। रेस्टोरेंट चेन बार्बेक्यू नेशन का आईपीओ करीब 92 फीसदी सब्सक्राइब्ड हो गया है। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 265 अंकों की गिरावट के साथ 49,786.47 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 871 अंकों की भारी गिरावट के साथ 49,180.31 पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला। कारोबार के अंत में निफ्टी 265.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,549.40 पर बंद हुआ। मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई। कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। कोरोना की नई उभार से कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन ने निवेशकों में चिंता पैदा की है।
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पर बढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एमऐंडएम शामिल रहे। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में सिप्ला, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आदि शामिल रहे।
बार्बेक्यू नेशन का आईपीओ 92 फीसदी सब्सक्राइब्ड
राकेश झुनझुनवाला की बैकिंग वाली रेस्टोरेंट चेन कंपनी बार्बेक्यू नेशन का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले दिन ही इसका आईपीओ 92 फीसदी सब्सक्राइब्ड हो गया है। कंपनी प्राथमिक बाजार से 453 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। वह 180 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। 273 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। आईपीओ मे निवेश की अवधि 24 मार्च से 26 मार्च तक है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 498-500 रुपए रखा है।
विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के शेयर बुधवार को कमजोर रुख के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर इसके शेयर 555 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले 3.65 प्रतिशत गिरकर 534.70 रुपए पर सूचीबद्ध हुए और बाद में 9.70 फीसदी गिरकर 501.15 रुपये पर आ गए।
रुपया नरम
बुधवार को कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की नरमी के साथ 72.60 पर खुला। मंगलवार को रुपया 72.43 पर बंद हुआ था।
मंगलवार को आई थी तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 280.15 अंकों की तेजी के साथ 50,051.44 पर और निफ्टी 78.35 अंकों की तेजी के साथ 14,814.75 पर बंद हुआ था।