नई दिल्ली.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की मामूली बढ़त के साथ शुरूआत हुई। हालांकि, कारोबार के अंत में जमकर बिकवाली देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 600 अंक या 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 39,922 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 160 अंक (1.34%) की बढ़त के साथ 11,7230 अंक पर ठहरा।
एयरटेल का शेयर भाव 10 फीसदी से ज्यादा
शुरूआती कारोबार में एयरटेल का शेयर भाव 10 फीसदी से ज्यादा के स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन कारोबार के अंत में एयरटेल का शेयर भाव 4.26 फीसदी या 451.45 अंक पर रहा। आपको बता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसकी प्रमुख वजह इंटरनेट उपभोग और वसूली में वृद्धि होना रही। इससे कंपनी को अपना घाटा कम करने में भी मदद मिली है।
एयरटेल ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान आय सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 25,785 करोड़ रुपए रही। यह किसी भी तिमाही में अर्जित कंपनी की सबसे अधिक एकीकृत आय है। वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का घाटा कम होकर 763 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का घाटा 23,045 करोड़ रुपए रहा था।
कोटक बैंक में मुनाफावसूली
कारोबार के दौरान कोटक बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिली है। बता दें कि मंगलवार को बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत उछलकर 2,947 करोड़ रुपए रहने के बाद उसका शेयर करीब 12 प्रतिशत उछला।
मंगलवार को बाजार का हाल
बीते मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,522.10 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी 121.65 अंक या 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 11,889.40 अंक पर पहुंच गया। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक के अलावा नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और बजाज आॅटो शामिल हैं।