नई दिल्ली.
शेयर बाजार ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है। सेंसेक्स अब तक की अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 284 अंकों की तेजी के साथ 44,902 पर खुला। सेंसेक्स ने पहली बार 44,900 का आंकड़ा पार किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102 अंकों की तेजी के साथ 13,215 पर खुला। यह सेंसेक्स की अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई भी है। हालांकि बाद में शेयर बाजार की यह तेजी थोड़ी कम हो गई। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 87.16 अंकों की तेजी के साथ 44,705.20 पर था।
किन शेयरों में आई तेजी
कारोबार की शुरूआत में करीब 969 शेयरों में तेजी और 226 शेयरों में गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में तेजी वाले शेयरों में एसबीआई, मारुति, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व शामिल रहे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा आदि शामिल रहे। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी, मेटल और आॅटो इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है, जबकि आईटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई।
कच्चे तेल में गिरावट, रुपया सपाट
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट आई है। उत्पादन में कटौती को लेकर सउदी अरब और रूस में गतिरोध का माहौल बना है, इस वजह से यह नरमी आई है। गुरुवार को रुपया सपाट खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.81 पर खुला। बुधवार को यह 73.80 पर बंद हुआ था।
कल लाल निशान में बंद हुआ था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार की शुरूआत वैसे तो हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया था। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 37.40 अंकों की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ।