नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर ने घरेलू शेयर मार्केट को भी अपने चपेट में ले लिया है। सोमवार को देश में पहली बार कोरोना के नए मामलों ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में मार्केट में गिरावट के साथ ओपनिंग हुई और दिन के ट्रेड में अब तक बड़ी गिरावट देखी जा चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स में दोपहर 12 बजे 1200 अंकों की गिरावट आई है। निफ्टी में आज के ट्रेड में 2 फीसदी गिरावट आ चुकी है। दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स नकारात्मक रूख के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
दोपहर 12.09 पर 1,221.43 अंकों यानी 2.44 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 48,808.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 335.10 अंकों यानी 2.25 फीसदी की अंकों की गिरावट लेकर 14,532.25 के लेवल पर पहुंच गया था।
सुबह 10.16 बजे सेंसेक्स 1,176.76 अंकों यानी कि 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 48,853.07 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 347.50 अंक यानी 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 14,519.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 410.21 अंक टूटकर 49,619.62 अंक पर खुला, वहीं, एनएसई निफ्टी 114.25 अंक के नुकसान से 14,753.10 अंक पर खुला। लगभग 688 शेयरों में तेजी आई है, वहीं 719 शेयर गिरे हैं। 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है। ओपनिंग में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर लाल निशान में खुले थे।
आज ओपनिंग में ही एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक था। सेंसेक्स की कंपनियो में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत के नुकसान में था। बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में थे।
पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,029.83 अंक पर बंद हुआ था।निफ्टी 176.65 अंक या 1.2 प्रतिशत के लाभ के साथ 14,867.35 अंक रहा था।