संदेश न्यूज,श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आज रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार बलराजपुर के रहने वाले तेजपाल नायक (28) ने सुबह घर पर फोन किया कि वह चक 17-आरबी के बस अड्डे से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के पास खड़ा है। कुछ ही देर में रेलगाड़ी आने वाली है। वह उसके आगे कूदेगा। पुलिस के अनुसार तेजपाल को बचाने के लिए परिवार वाले चक चक 17-आरबी के अड्डे की तरफ दौड़ पड़े। जब वे करीब घटनास्थल पर पहुंचे तो तेजपाल सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद चुका था। रेलगाड़ी मौके पर ही खड़ी थी। तेजपाल के शरीर के टुकड़े हो गए थे।