अलवर. राजस्थान में अलवर जिले की शाहजहांपुर थाना पुलिस ने कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान जापान से आए एक व्यक्ति के खिलाफ घर में आइसोलेशन के बाद भी गांव में घूमने के कारण मामला दर्ज किया है। भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिली कि फौलादपुर गांव निवासी राहुल यादव जापान से आया है जिसे कि स्वयं के घर पर आइसोलेशन में रखा गया है। राहुल के हाथ पर इस संबंध में सील भी लगी हुई है। राहुल घर पर आइसोलेशन में होने के बाद भी गांव में घूम रहा है। इससे अन्य लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की संभावना है। इस पर पुलिस फौलादपुर पहुंची तो राहुल घर पर नहीं मिला। परिजनों से पूछताछ की तो बताया कि राहुल गांव में कहीं गया हुआ है और किसी की बात नहीं मानता। पुलिस ने उनके परिजनों के माध्यम से राहुल को बुलवाया तो पाया कि राहुल के हाथ पर सील लगी हुई है। राहुल से स्वयं आइसोलेशन तोड़कर बार घूमने के बारे में पूछताछ करने पर उसने कहा कि डॉक्टर बकवास करते हैं। वह जापान से आया है, हर किसी के अंदर कोरोना वायरस थोड़ी है। वह कहीं भी घूम सकता है, यह उसका अधिकार है। इस पर राहुल को समझाइश की गई और परिजनों को हिदायत दी कि बिना डॉक्टर की अनुमति के कोई ऐसा काम नहीं करें। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। सिंह ने कहा कि इस तरीके से कोई भी आइसोलेशन में रह रहा व्यक्ति अगर कहीं घूमता मिले तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।