संदेश न्यूज। कोटा.
निजी वाहनों को चलने से रोकने के लिए पुलिस ने देर रात पूरे शहर को लगभग सील कर दिया। गुमानपुरा सहित शहर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर बेरीकैट्स लगा दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद किसी भी निजी वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि लोग अपने घरों पर रहे। बहुत ज्यादा जरुरी होने पर लोग घरों से बाहर निकले, वो भी पैदल। खाने-पीने आदि जरुरी वस्तुएं लोग घरों के आसपास से ही खरीदे। आपातकालिन स्थिति लोग पुलिस प्रशासन की मदद लें।
कोई पीहर जाता दिखा तो कोई भाभी से मिलने ही निकल गया:
लोगों की लारवाही लॉक डाउन में इस कदर देखने को मिली जब एक महिला महावीर नगर से सरस्वती कॉलोनी केवल अपने ससुराल से पीहर जाने के लिए आॅटो में बैठ गई। जबकी आॅटो चालकों को केवल इमरजेंसी में ही मरीज को अस्पताल ले जाने की परमिशन दी गईथी। ऐसे ही एक व्यक्ति का घर पर मन नहीं लग रहा था तो वह अपनी भाई से मिलने अपनी पत्नी के साथ कार से रवाना हुआ जिसे पुलिस ने कोटडी चौराहे पर रोका और वापस घर के लिए रवाना किया।
अनावश्यक दुकाने भी खुली : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ आवश्यक दुकानों को छोड़Þकर सभी को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। लेकिन सरकार की एडवाइजरी का कईलोगों पर कोईअसर दिखाई नहीं दिया। इसमें किशोरपुरा में नाई की दुकान आधी खुली दिखी जो अंदर काम कर रहा था, ऐसे ही बाजार में फल व अन्य सामान बेचते ठेले नजर आए। ये ही नहीं आॅटो टेम्पू व मैजिक तो बेधड़क दौड़ते दिखाई दिए। केशवपुरा में चाय की दुकान, रामपुरा में स्टेशनरी की दुकाने खुली रही।
फर्जी आदेश की कॉपी लगा कर चला रहे वाहन
लोगों को कोटा से बाहर जाने के लिए एक ऐसा भी मामला सामने आया जब एक व्यक्ति ने अपनी कार के आगे तहसीलदार गंगानगर का आदेश की कॉपी लगा रखी थी जिसमें उसमें लिखा था कि एक स्टूडेंट को श्री गंगानगर जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। उस आदेश में गाड़ी नम्बर व गाड़ी की विस्तृत जानकारी भी लिखी मिली। पुलिस ने इस गाड़ी को चेक किया और जानकारी जाननी चाही तो कुछ देर टालमटोली कर वह कार को भगा ले गया।
कोटा में दौड़ रही राजस्थान से बाहर की गाड़ियां
जिस तरह से राजस्थान सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, उसका पालन होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ियों को चेक किया तो कई गाडिया राजस्थान से बाहर की दिखाई दी। जिसमें यूपी, एमपी, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली की गाड़िया थी दिखाई दी। ऐसे में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदम नाकाफी प्रतीत हो रहे हैं।