संदेश न्यूज। खानपुर.
सूमर कस्बे में सोमवार को बारां से लौटा युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन उसके निवास स्थान पर पहुंंचे तो संबंधित युवक गायब था। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में युवक को उन्होंने चाय की दुकान, शराब के ठेके व पतासी खाते हुए देखा गया था।
जिससे कोरोना विस्फोट होने की संभावना जताई है। इधर पॉजिटिव युवक का साथी भी कस्बे में दुकान व थडियों पर चाय, नाश्ता करते देखा गया था। मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम आस-पास के क्षेत्र में सैम्पलिंग लेगी।