संदेश न्यूज। कोटा.
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2021 फरवरी माह में 23 से 26 फरवरी के मध्य दो पारियों में देश-विदेश के 331 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की 33655 सीटों पर प्रवेश मिलता है। एनटीए द्वारा इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। विद्यार्थी जेईई-मेन वेबसाइट पर अपने प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकता है।
परीक्षा केंद्र पर कोविड का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए, पोर्टल पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म दिनांक डालकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद विद्यार्थी को कोविड -19 से संबंधित एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें विद्यार्थी से कोविड ले लक्षण के बारे में पूछा गया है।
डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पांच से छह पेज में दिया गया है जिसमें दो पेजों में विद्यार्थी की समस्त जानकारी के साथ उसका परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि व समय दिया गया है।
विद्यार्थी द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्मेट भी दिया गया है, जिसे भरकर विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। इस डेक्लरेशन फॉर्म में विद्यार्थी को स्वयं को फोटो, सिग्नेचर एवं बांये हाथ के अंगूठे का निशान लगाकर परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।