नई दिल्ली.
NEET Counselling 2020, MCC NEET UG Counselling 2020 at www.mcc.nic.in: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET काउंसलिंग के पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए छात्रों को अपने अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्टिंग / प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब अपने संस्थानों में 14 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकते हैं। पहले रिपोर्टिंग की लास्ट डेट 12 नवंबर थी। MCC के अनुसार, “सभी उम्मीदवारों और प्रतिभागी कॉलेजों की जानकारी के लिए सूचना जारी की जा रही है कि आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग / प्रवेश की तिथि को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।”
काउंसिल ने AIIMS में सीट आवंटित करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी सूचना जारी की है। जारी सूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को एम्स गुवाहाटी, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, जम्मू में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें अब भुवनेश्वर, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स ऋषिकेश में संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
अपने अलॉटेड कॉलेज में, छात्रों को एडमिशन की पुष्टि करने के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस शुल्क का भुगतान करना होगा। रिपोर्टिंग के समय इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
– NTA द्वारा जारी एडमिट कार्ड
– रिजल्ट/ रैंक कार्ड
– डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ (कक्षा 10वीं की मार्कशीट)
– कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
– आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
– प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
– पहचान प्रमाण पत्र
– कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
जिन छात्रों को पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट नहीं मिली, वे 18 नवंबर से 22 नवंबर तक दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग की सुविधा 19 से 22 नवंबर तक रहेगी।
लास्ट डेट की नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्टिंग सेंटर में बदलाव की नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें