नई दिल्ली.
NTA JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले वर्ष JEE Main 2021 परीक्षा 4 सेशंस में आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में छात्रों के मन में ढेरों सवाल और शंकाएं थीं जिनका समाधान NTA ने कर दिया है। NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब जारी किए हैं जिसकी मदद से परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।
बता दें कि छात्र चाहे तो एक, दो, तीन या चार बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सभी अटेम्प्ट्स के लिए अलग अलग फीस जमा करनी होगी तथा जिस अटेम्प्ट में स्कोर सबसे अच्छा होगा, उसे ही फाइनल स्कोर माना जाएगा। छात्र एक ही एप्लिकेशन में सभी अटेम्प्ट्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं तथा फीस जमा कर सकते हैं।
NTA ने बताया है कि एग्जाम के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है मगर अलग अलग बोर्ड द्वारा अपना सिलेबस कम किए जाने के कारण परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। छात्रों को अब उपलब्ध 90 सवालों में से केवल 75 अटेम्प्ट करने होंगे तथा 15 ऑप्शनल सवाल भी होंगे जिनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। B.Arch के लिए ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर अन्य सभी विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही होगी।
NTA द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें