संदेश न्यूज। कोटा.
दस दिवसीय गणेशोत्सव संपन्न होने पर मंगलवार को श्रद्धा भक्ति के साथ गणपति की विदाई हुई। कोरोना संकट को देखते हुए श्रद्धालुओं ने गणपति से घर-परिवार की रक्षा की प्रार्थना की। पिछले वर्षों जैसा उत्साह तो अनंत चतुर्दशी पर नहीं दिखा, पर आस्था कहीं कम नहीं हुई।
सीमित संख्या में लोग घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को लेकर जलाशयों पर पहुंचे और पूरी आस्था के साथ उनका विसर्जन किया। इस दौरान ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… के जयकारे भी गूंजते रहे।