नई दिल्ली.
Corona Update: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले आठ दिनों में भारत में नए COVID-19 मामलों की तुलना में रिकवरी अधिक रही है, जिसके साथ ही एक्टिव कोरोनावायरस केस शनिवार 05 दिसंबर को 4.10 लाख से भी कम (4,09,689) हो गया। एक्टिव केस लोड का यह आंकड़ा पिछले 136 दिनों में सबसे कम है। देश के वर्तमान एक्टिव केसलोड कुल पॉजिटिविटी रेट का केवल 4.26 प्रतिशत है।
देश में बीते 24 घंटों में 36,652 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जबकि 42,533 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही अब रिकवरी रेट और सुधरकर 94.28 प्रतिशत हो चुका है। अब तक देश में कुल 90,58,822 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में से 78.06 प्रतिशत केवल 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में ही दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई। कुल 6,776 कोरोना मरीज शनिवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। केरल में 5,496 मरीज ठीक हुए हैं जबकि दिल्ली में 4,862 मरीजों ने कोरोना को मात दी। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक संक्रमण के मामले केरल में 5,718 दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र में नए मामलों का आंकड़ा 5,229 दर्ज किया गया जो ठीक हुए मरीजों की गिनती से कम है।
राजधानी दिल्ली में बीते शनिवार 3,419 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 77 मरीजों की मौत भी हुई। दिल्ली में नए संक्रमण के मामलों की गिनती 4 हजार से कम रही रही। ठीक होने वाले मरीजों की गिनती 4 हजार से ज्यादा। राज्य में अब कुल 26,678 एक्टिव मामले की बाकी हैं जबकि रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत है।