पेरिस. जेम्स बांड फिल्म सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गर्इं। ओल्गा ने बताया कि उनकी कोरोना वायरस की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार 2008 में जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘क्वांटम आफ सोलेस’ में बोलिवियाई खुफिया एजेंट केमिली मोंटेस का किरदार निभाने वाली 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह पिछले एक हफ्ते से बुखार और थकान महसूस कर रही थीं। पिछले कुछ दिनों से अलग रह रहीं ओल्गा ने अपनी बंद खिड़की की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह ‘घर में बंद’ हैं। अभिनेत्री ने कहा, मेरे मुख्य लक्षण बुखार और थकान हैं। अपना ख्याल रखें और इसे गंभीरता से लें।