संदेश न्यूज। अयाना.
थाना क्षेत्र के अयानी गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर ढीबरी कालीसिंध नदी में बोरे में मिली युवक की लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवक की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी से करवाई थी, मृतक उसकी मां के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 16 नवबंर सोमवार को इटावा थाना क्षेत्र के काली सिन्ध नदी में ग्राम दीपरी कालीसिन्ध के पास एक लाश पुराने कट्टे में बन्द नदी में मिली थी।
जिसकी शिनाख्त आकाश पुत्र देवीशंकर मीणा (21) निवासी अयानी थाना अयाना के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक की मां भूली बाई के प्रेमी अमृतलाल उर्फ पप्पू व उसके साथी सतेन्द्र मीणा को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक आकाश की मां भूली बाई के आरोपी अमृतलाल उर्फ पप्पू के साथ अवैध संबध थे। जिसके कारण आरोपी अमृतलाल का मृतक आकाश के घर आना जाना था, जो मृतक आकाश को स्वीकार नहीं था।
जिसके कारण मृतक आकाश का अपनी मां भूली बाई के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। मृतक आकाश आरोपी अमृतलाल उर्फ पप्पू को आए दिन गाली गलौज करता रहता था। जिससे आरोपी अमृतलाल उर्फ पप्पू बहुत खफा था और आरोपी अमृतलाल आकाश को रास्ते से हमेशा-हमेशा के लिए हटाना चाहता था। इस कारण ही आरोपी अमृतलाल उर्फ पप्पू ने सतेन्द्र मीणा के साथ मिलकर मृतक आकाश की हत्या कर दी तथा आकाश की लाश को कट्टे में डालकर कालीसिन्ध नदी में डाल दिया।
रिपोर्ट में ही जता दी थी हत्या की आशंका
प्रार्थी शौभागमल पुत्र प्रेमराज मीणा निवासी अयानी थाना अयाना जिला कोटा ने एक लिखति रिपोर्ट पुलिस को दी थी, जिसमें उसने कहा था कि मेरे काका का लड़का आकाश व अमृतलाल उर्फ पप्पू निवासी अयानी में रात 7-8 बजे लड़ाई झगड़ा हो रहा था, उस वक्त मैं वहीं मौजूद था तथा हमारे गांव का जयनारायण मीणा भी यहीं मौजूद था।
इस पर मैं तथा जयनारायण ने देखा कि आकाश के घर के चौक में आकाश के साथ मारपीट कर रहे थे तथा अमृत लाल उर्फ पप्पू ने कुल्हाडी से आकाश के सिर में चोट मारी, जिससे आकाश गिर गया तथा सत्येन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी देव खेडली ने आकाश के लकड़ी की मारी फिर ये दोनों आकाश को खींचकर अन्दर पोल में ले गए।
इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नही है। मैंने डर की वजह से किसी को यह बात नहीं बताई। उक्त घटना के समय मृतक आकाश की मां भुली बाई तथा आकाश का भाई विकास भी वही था और आकाश को मारने में साथ दे रहे थे। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ही अनुसंधान शुरू किया था।