संदेश न्यूज। कोटा/सीसवाली.
बारां जिले के सीताबाड़ी में रविवार को अनोखी शादी देखने को मिली। शादी से चंद घंटों पहले दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर में जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की टीम की निगरानी में सात फेरे लिए।
फेरों के बाद दुल्हन को क्वारेंटाइन कर दिया गया तथा बारात बिना दुल्हन के ही विदा हो गई। जानकारी के अनुसार दुल्हन किशनगंज ब्लॉक के छत्रपुरा निवासी हैं, जबकि दूल्हा केलवाड़ा के पास दांता गांव निवासी है। दोनों की शादी सीताबाड़ी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होनी थी।
तबियत खराब होने पर दुल्हन व उसकी मां ने कोरोना का सैम्पल दिया गया था, रविवार को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली हड़कंप मच गया।
जिला कलक्टर के यहां प्रार्थना पत्र देने के बाद कलक्टर ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम गठित कर उनकी निगरानी में पीपीई किट पहनाकर कोविडकेयर सेंटर पर दूल्हा-दुल्हन को फेरे दिलाए।