संदेश न्यूज। बूंदी.
ईशकृपा का झांसा देकर चार महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी सत्यनारायण गुर्जर व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि 27 अक्टूबर को पीड़ित महिला ने महिला थाना बून्दी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब 10 माह पूर्व मैं मजदूरी का कार्य ढूंढ़ने के लिए नैनवां रोड स्थित भगवती री रोलिंग फैक्ट्री गई थी।
वहां पर मुझे चौकीदार सत्यनारायण गुर्जर निवासी अलगोजा होटल के पास बून्दी मिला। जिसको मैंने मजदूरी का कार्य के लिए पूछा तो उसने मुझे कहा कि मेरे शरीर में देवता आते है। आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं है, ईशकृपा से ही तुझे पैसे वाली बना दूंगा। रात 10 बजे बजे करीब 500 रुपए, नारियल व लच्छा लेकर बुलाया और मुझे कहा कि तुम जितने रुपए दोगी उतने ही देवता खुश होंगे और ईश कृपा आएगी।
ऐसा झांसा देकर सत्यनारायण गुर्जर ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कहा कि दूसरी औरत लाएगी तो देवता ज्यादा खुश होंगे। तब मैंने मेरी बहन को बुलाया, उसके साथ भी सत्यनारायण ने दुष्कर्म किया। इसके बाद सत्यनारायण गुर्जर ने कहा कि देवता खुश नहीं हो रहे है। किसी तीसरी औरत को लेकर आना पड़ेगा। तो मेरी बहिन ने उसकी लड़की को बुलाया। उसके साथ भी गलत काम किया। उसके बाद कहा कि तुम औरतों से देवता खुश नहीं हो रहे है।
किसी सुन्दर व कम उम्र की औरत लेकर आओ। इस पर मैंने मेरी रिश्तेदार (समधन) को बुलाया। जिसके साथ भी सत्यनारायण गुर्जर ने पैसों का झांसा देकर गलत काम किया। 26 सितम्बर को आरोपी सत्यनारायण गुर्जर ने हम चारों को निवस्त्र कर अपने हाथ पांव दबवाए। उस दिन कॉलोनी के कुछ लोग आ गए व हमारी विडियो बना ली थी तथा हमारे साथ धक्का मुक्की की। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान उप-अधीक्षक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल बून्दी द्वारा प्रारम्भ किया गया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण पुत्र श्योजीलाल गुर्जर (60) निवासी काली तलाई पुलिस थाना गेण्डोली जिला बून्दी, रामप्रकाश उर्फ रामप्रसाद मीणा निवासी गणपतपुरा पुलिस थाना सदर जिला बून्दी व राजकुमार उर्फ विकास पुत्र मीणा निवासी संजय कॉलोनी नैनवा रोड गेट नम्बर 10 बून्दी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप अधीक्षक गोपीचन्द मीणा, महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया, कांस्टेबल नेतराम, प्रमोद, हनुमान शामिल थे।