संदेश न्यूज। कोटा.
ई-कॅरियर पॉइंट द्वारा कक्षा 5 से 12 के विद्यार्थियों के लिए सीपी स्टार-2020 का आयोजन 18 से 20 दिसम्बर को किया जा रहा है। स्कॉलरशिप टेस्ट फॉर एनालिसिस एण्ड रिवार्ड (सीपी स्टार) का उद्देश्य देश में छुपी प्रातिभाओं को एक मंच प्रदान करना है तथा उनकी प्रतिभा का सम्मान करना है।
राष्ट्रीय स्तर पर उनको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्कॉलरशिप, मेडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कॅरियर पॉइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि ई कॅरिअर पॉइंट एप व पोर्टल पर होने वाले इस स्कॉलरशिप टेस्ट द्वारा दस हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी के लिए 5 करोड़ से अधिक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
2010 से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 9 वर्षो में 10 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग ले चुके हैं तथा 1 लाख से अधिक विद्यार्थी विभिन्न स्कॉलरशिप द्वारा लाभान्वित हो चुके हैं। सभी प्रतिभावान एवं जरूरतमंद छात्रों के लिए यह एक अकादमिक सहायता है जो उनके भविष्य निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगी। हर कक्षा वर्ग मे छात्रों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप, ऑल इंडिया रैंक, परफोरमेंस अनालिसिस, सटिर्फिकेट व मेडल प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पहली बार इस टेस्ट का आयोजन ई कॅरियर एप पर किया जा रहा है, जहां वर्तमान में 1 लाख से अधिक विद्यार्थी विभिन्न शैक्षणिक सेवाऐं प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थी को आवेदन के लिए गुगल प्लेस्टोर से ई कॅरियर पॉइंट एप डाउनलोड करना होगा तथा मात्र 25 रुपए आवेदन शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
ऐसा रहेगा सीपी स्टार का पैटर्न
कॅरियर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पुछे जाएंगे। कक्षा 5 से 10 वीं तक 50 प्रश्न, जिसमें विज्ञान के 24, गणित के 16 एवं मेंटल एबिलिटी के 10 प्रश्न होंगे। कक्षा 11 एवं 12वीं विज्ञान (गणित) में 50 प्रश्न जिसमें फिजिक्स के 16, केमेस्ट्री के 16 तथा मेथ्स के 18 प्रश्न होंगे।
वहीं 11 व 12वीं विज्ञान (बायोलॉजी) 60 प्रश्न जिसमें फिजिक्स के 16, केमेस्ट्री के 16 तथा बायोलॉजी के 28 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक तथा गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा।