संदेश न्यूज। कोटा.
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दूसरी लहर का कहर तेजी से फैल रहा है। कोटा में लगातार चौथे दिन सौ से अधिक मरीज सामने आए। शनिवार को कोटा में 199 संक्रमित आए। वहीं राजस्थान में 1675 नए संक्रमित सामने आए। कोटा में मार्च के अंत से ही जिले में रोज कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है। रोज संक्रमितों का रिकॉर्ड टूट रहा है। बीते तीन दिनों में 533 नए मामले सामने आ चुके हैं। यानी इन तीन दिन में औसत 177 लोग रोज संक्रमित हुए हैं।
जिले में एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे जो 8 दिन में दोगुना बढ़कर 1036 जा पहुंचे हैं। इस साल पहली बार एक्टिव केस का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंचा है। एक्टिव केस के मामले में कोटा प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। चिकित्सा विभाग द्वारा अप्रैल से हर दिन 2500 से ज्यादा सैम्पलिंग की जा रही है, जिनमें से रोज 100 से ऊपर पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। यानी औसत हर 15वां सैम्पल जांच में पॉजिटिव मिल रहा है।
जबकि जनवरी माह में हर 39वां, फरवरी माह में हर 83वां व मार्च में हर 40 वां सैम्पल पॉजिटिव मिल रहा था। चिकित्सा विभाग की टीमों ने शुक्रवार को करीब 2,800 लोगों के सैम्पल लिए थे। जिनमें 199 सैम्पल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार को कोविड अस्पताल में 135 मरीज भर्ती रहे। इनमें पॉजिटिव 54 व नेगेटिव-सस्पेक्टेड 81 मरीज थे। 1 मरीज वेंटिलेटर व 11 मरीज बाइपेप पर रहे। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिकित्सा विभाग के साथ आमजन की चिंताएं बढ़ा दी है।