संदेश न्यूज। कोटा. राज्य में रविवार को 1729 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 225 नए केस कोटा में सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 258 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले हैं। दूसरे नंबर पर कोटा है, जहां 225 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जोधपुर में 194, अजमेर व भीलवाड़ा में 96, डूंगरपुर में 85 व उदयपुर में 137 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव केसेज 12 हजार 878 हो गए हैं। इस बीच, कोटा जिला प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर रविवार को बड़ी कार्रवाई की है।
दो दिन के लिए सीज किया बेस्टप्राइज स्टोर
कोटा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरोना की गाइड लाइन की अवहेलना कर रहे बेस्ट प्राइस मार्ट को दो दिन के लिए सीज कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कोटा नगर निगम और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर निरीक्षण किया तो मार्ट में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के नजर आए, सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना होती नजर नहीं आई, ऐसे में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फिलहाल कोटा के इस बड़े मार्ट को सीज कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मार्ट के अंदर लोग पूरे परिवार के सहित सामान खरीदने आए हुए थे, इसका दायरा भी काफी बड़ा है, जिस वजह से इसमें अधिक संख्या में लोग मौजूद थे, फिलहाल 2 दिन के लिए इस मार्ट को सीज किया गया है, इसके कर्मचारी अधिकारियों को स्वास्थ्य भवन में ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद इस खोलने की अनुमति मिलेगी।