संदेश न्यूज। कोटा.
पिछले लम्बे समय से शांत कोरोना ने एकाएक झटका दिया और शुक्रवार को एक साथ 60 कोरोना पॉजिटिव सामने आने से चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया। प्रदेश में जारी लिस्ट के अनुसार 60 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। रेलवे स्टेशन पर लिए गए 274 सैंपल में से 50 पॉजिटिव मिले, 60 संक्रमितों में कोचिंग स्टूडेंट भी शामिल हैं, जबकी कोटा के लोग भी पॉजिटिव आए हैं। लम्बे वक्त के बाद बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आने से प्रशासन व चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि पॉजिटिव केस में ज्यादातर कोटा के बाहर जिले के है, जो ट्रेन के जरिए कोटा लौटे हैं।
स्टेशन पर हुई सैंपलिंग में पॉजिटिव आए है। पॉजिटिव मरीज रेलवे स्टेशन, एमबीएस, जेके लोन, भामाशाह मंडी व सुल्तानपुर सेंटर पर सामने आए हैं। पॉजिटिव केस में हॉस्टल में रहने वाले कोचिंग छात्र, आर्मी, निजी फैक्ट्री के कर्मचारी सहित अन्य शामिल है। इनमें ज्यादातर बाहर से ट्रेन का सफर करके कोटा पहुंचे है। कई ऐसे भी ही जिन्होंने खुद जाकर एमबीएस में सैंपल दिया है। पॉजिटिव मरीजों में 10 से 60 साल उम्र के लोग शामिल है।
सीएमएचओ डॉ बीएस तंवर का कहना है पॉजिटिव केस में केवल 10 मरीज कोटा जिले के है, बाकी सब बाहर के है। हम बराबर मॉनिटरिंग कर रहे है। ट्रेन में बाहर से सफर कर आने वाले लोगों की एहतियात के तौर पर स्टेशन पर सैंपलिंग की जा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है। कोटा में 181 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं।
कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की स्थिति
- कुल भर्ती मरीज 26
- ऑक्सीजन पर 10
- पॉजिटिव मरीज 09
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 17
- बाइपेप पर 02
- वेंटिलेटर पर – 00
ये भी पढ़ें
कोटा में बढ़ा कोरोना संक्रमण, आज मिले 60 पॉजिटिव