संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि कोविड अस्पताल में बुधवार को 4 लोगों की मौत भी हुई है। इनमें सुल्तानपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सकतपुरा कोटा निवासी 56 वर्षीय पुरुष, बूंदी के पेच की बावड़ी निवासी 80 वर्षीय पुरुष व 75 वर्षीय महिला शामिल है।
- टोटल भर्ती मरीज 160
- ऑक्सीजन पर 111
- पॉजिटिव मरीज 105
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 55
- बाइपेप पर 21