संदेश न्यूज। कोटा.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या में निरंतर शतक बना रही है, वहीं कोविड अस्पताल में मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा।
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 136 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड अस्पताल में 7 मरीजों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला, महावीर नगर तृतीय निवासी 70 वर्षीय महिला, साबरमती कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय वृद्ध, विज्ञान नगर निवासी 55 वर्षीय महिला, महावीर नगर तृतीय निवासी 65 वर्षीय महिला, रामगंजमंडी निवासी 35 वर्षीय महिला व गोठड़ा बूंदी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत नए अस्पताल में हुई है।
पिछले कुछ दिनों में निरंतर वृद्ध लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में चिकित्सकों ने विशेष रूप से वृद्धों को कोविड से बचाव के लिए उनसे दूरी बनाए रखने, उनके पास जाने पर मास्क पहनने व अधिक भीड़ में उन्हें नहीं जाने की हिदायत दी है।
कोरोना एक नजर में
- टोटल भर्ती मरीज 180
- ऑक्सीजन पर 114
- पॉजिटिव मरीज 123
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 57
- बाइपेप पर 11
- वेंटिलेटर पर 05