संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में कोरोना से कोई खासी राहत देखने को नहीं मिल रही है। कोविड का प्रकाप निरंतर बना हुआ है, जबकी मरने वालों की संख्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को कोटा में 97 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जबकी 3 लोगों की मौत हुई है, जिसमें तलवंडी निवासी 60 वर्षीय महिला, नैनवा निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग व हिंडौली बंूदी निवासी 89 वर्षी बुजुर्गपुरुष की मौत हुईहै। जानकारी के अनुसार कोटा संभाग में कुल 127 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसमें कोटा में 97, बूंदी में 16, झालावाड़ में 10 एवं बारां में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
8019 घरों का सर्वे किया
जिले में कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टाइफस से निपटने लिए चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा निरंतर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। मंगलवार को विभाग की 677 टीमों ने 8019 घरों का सर्वे किया तोे 87 घरों में लार्वा मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
सीएमएचओ डॉ.भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि टीमों ने 13069 पानी के जल स्त्रोत जैसे पानी की टंकियां, कूलर, परिण्डे आदि को चैक कर 1142 जल स्रोतों को उपचारित किया गया, 478 पात्रों में टेमीफोस की दवा डाली गई, 407 स्थानों पर एमएलओ तथा 664 पात्रों को खाली करवाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूकता के पम्फलेट भी वितरित किए गए।