संदेश न्यूज। कोटा.
लंदन से कोटा आने वाले यात्रियों के लिए सभी 24 सैंपल शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आए है। इससे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को ही चार और यात्रियों के सैंपल लिए है। उनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आएंगे। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि टीम ने लंदन का सफर करके आए यात्रियों को ट्रेस किया। एसओपी में कुछ रिपीट नाम थे, जिसके बाद टीम ने 17 यात्रियों की स्क्रीनिंग की थी। एक परिवार के 4 सदस्य गुजरात चले गए। टीम ने कुल 24 सैंपल कलेक्ट किए थे। सैंपल लेने के बाद सभी को क्वारेंटाइन रखा गया है। सभी 24 सैंपल आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आए है। 4 जनों के सैंपल और लिए हैं। 5 दिन बाद सभी के रिपीट टेस्ट लिए जाएंगे। ब्रिटेन में सितम्बर माह में वायरस के बदले स्ट्रेन का मामला सामने आने के बाद देश सहित दुनियाभर में हड़कम्प मचा। सरकार यात्रियों को ट्रेस करने में लगी है, जो पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन होकर आए है।