संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 128 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि नए अस्पताल में भर्ती 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें छावनी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, दादाबाडी निवासी 42 वर्षीय पुरुष, सांगोद निवासी 50 वर्षीय, खेडली फाटक निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, श्रीपुरा निवासी 60 वर्षीय पुरुष, विज्ञान नगर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग व बूंदी निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत नए अस्पताल में हुई है।
इस समय कोरोना से सबसे अधिक मौत वृद्ध लोगों की हो रही है, ऐसे में चिकित्सक वृद्धजनों से कोरोना से बचाओं के लिए घर पर ही रहने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कह रहे हैं।
नए अस्पताल में कोरोना की स्थिति
- टोटल भर्ती मरीज 174
- ऑक्सीजन पर 109
- पॉजिटिव मरीज 116
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 58
- बाइपेप पर 24
- वेंटिलेटर पर 00