संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा के जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर कोटा शहर में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। इसके तहत अब कोटा शहर में अब सभी बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 बजे से बंद होंगे और रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। जिला कलक्टर ने कहा है कि व्यापारी व उनके प्रतिष्ठानों में काम करने वाले व्यक्तियों को 8 बजे तक प्रतिष्ठान बंद करके नौ बजे तक घर पहुंचना होगा। यह आदेश 8 अप्रैल से प्रभावी होगा।
दो और शहरों में नाइट कर्फ्यू
उधर राजस्थान के दो और शहर नाइट कर्फ्यू के दायरे में आ गए हैं। बुधवार से भरतपुर और अलवर में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय हुआ है। नाइट कर्फ्यू के शहरों की संख्या बुधवार को बढ़कर 12 हो गई।