संदेश न्यूज। कोटा.
शिक्षा की काशी कही जाने वाली कोचिंग सिटी कोटा में 10 माह के बाद क्लासरूम की पढ़ाई शुरू हो गई है। कोचिंग की पढ़ाई शुरू होने को लेकर पहले ही दिन स्टूडेंट्स में उत्साह नजर आया। सुबह क्लासेज के टाइम से स्टूडेंट्स पहुंचे। कोचिंग संस्थानों में पूरे मापदण्डों के आधार पर पढ़ाई शुरू करवाई गई। मास्क के साथ सेनेटाइजेशन के बाद ही एंट्री दी गई, हर स्टूडेंट का टेम्परेचर देखा गया, यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी व्यवस्था की गई। कक्षाओं में भी एक बैंच पर एक ही स्टूडेंट बैठा। पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में कमी देखने को मिली।
कई पेरेंट्स तो स्कूलों की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल ,कोचिंग खुलने से पेरेंट्स के मन में अलग तरह का डर था। पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। इधर स्टूडेंट्स के चहेरे पर भी डर नजर आया। कई स्टूडेंट्स ने संक्रमण से बचने के लिए फेसशील्ड लगाई। हालांकि लम्बे समय बाद स्कूल आने व दोस्तों से मिलने को लेकर मन में अलग तरह की खुशी भी नजर आई। शिक्षा विभाग की ओर से भी कक्षाओं में क्षमता से आधे विद्यार्थियों को बिठाने के आदेश दिया गया है।स्कूल आने के लिए विद्यार्थियों को अभिभावकों की लिखित अनुमति भी लाना होगा।
यहां एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से 31 बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है। किसी ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात की है, ताकि बीमारी की स्थिति में विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा विकल्प भी हो जहां उन्हें प्राथमिक उपचार मिल सके। कोचिंग के साथ स्कूल और कॉलेजों में भी क्लासेज आज से शुरू हो गई। कोटा जिले के 11 सरकारी कॉलेज भी आज से खुले। इनमें तृतीय वर्ष, एमए व एमएससी फाइनल ईयर की कक्षाएं संचालित होगी। सभी कॉलेज प्राचार्यों को आयुक्तालय की गाइडलाइन पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। लम्बे समय बाद कोचिंग संस्थानों में रौनक लौटी। संस्थानों की ओर से कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना की जा रही है।