संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन से ही बंद पड़े कोचिंग संस्थानों को अब फिर से खोले जाने के लिए तैयारियां जोरो पर चल रही है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में क्लासेज सेनेटाइजेशन के लिए अल्ट्रा वॉयलेट तकनीक काम में ली जाएगी।
क्लास खत्म होने के उपरान्त ऑटोमैटिक यूवी लाइट्स शुरू हो जाएंगी और क्लासेज को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। एलन की हर क्लास में यह व्यवस्था करना शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए थे।
साथ ही, कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के भी निर्देश दिए।
इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी।