संदेश न्यूज। कोटा.
नगर निगम चुनाव में पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, कोविड-19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मेरी सभी साथियों से अपील है कि विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारेंटाइन हो जाएं।
#COVID19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी #COVID19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) October 27, 2020
इधर, कोटा में कोरोना का कहर निरंतर जारी है, सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मंगलवार को नए अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकी 94 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। मृतक दादाबाड़ी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति है। रंगबाड़ी योजना निवासी व कोचिंग संस्थान में फैकल्टी कोरोना पॉजिटिव आए है।
वहीं, स्वामी विवेकानंद नगर निवासी एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना की चपेट में आए हैं। परिवार के व्यक्ति ने बताया कि उन्हें शुरुआत में हल्का बुखार आया था। तलवंडी निवासी एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ती कोरोना पॉजिटिव आए हैं। तलवंडी निवासी एक दंपत्ती कोरोना की चपेट में आए हैं।