संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा उत्तर नगर निगम चुनाव में सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। वार्ड नम्बर 17 में कुछ मामलू कहासुनी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और भारी पुलिसबल तैनात कर दिया वहीं अन्य स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान रहा। सुबह 10 बजे तक 19.71 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं दोपहर 1 बजे तक 38.91 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। कोटा उत्तर निगम के 70 वार्डों के लिए सुबह से शुरू हुआ मतदान के तहत लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जहां युवाओं ने पहली बार मतदानताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो 80 की उम्र पार भी स्थानीय सरकार के लिए मतदान करने पहुंचे। कोटा उत्तर में 3 लाख 32 हजार 792 मतदाता है। सुबह 10 बजे तक 65597 मतदाताओं ने वोट डाले वहीं दोपहर 1 बजे तक 1 लाख 29 हजार 505 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।