संदेश न्यूज। कोटा.
नगर निगम कोटा उत्तर के लिए मतदान जारी है, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा के सिविल लाइंस बूथ पर नगर निगम उत्तर के चुनाव में वोट डालने पहुंचे। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सीधा हमला राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर किया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि प्रचार में नहीं गए हैं, क्योंकि प्रचार में जाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई, जनता उनके कपड़े खींच लेती, इसीलिए बाहर वाले लोगों को बुलाया है।
हर बार चुनाव में जगह बदलते हैं राठौर, इस बार कोटा दक्षिण से तलाश रहे जमीन
धारीवाल ने कहा कि कोटा दक्षिण खाली पड़ा हुआ है, राजेंद्र राठौड़ यहीं जमीन तलाशने में जुट गए। वह हर चुनाव में अपनी जगह बदलते हैं, ऐसे में इस बार इसी इरादे से उन्होंने पूरे दक्षिण में ही प्रचार किया, ताकि अगले चुनाव में वहां से चुनाव लड़ सके।
भाजपा नेताओं ने फैला दिया कोटा में कोरोना
शांति धारीवाल के हमले यहीं नहीं थमे, उन्होंने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने शहर में आकर कोरोना फैला दिया है। किरण माहेश्वरी और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी कोविड-19 पॉजिटिव आ गए हैं, यहां के लोकल स्थानीय लीडर जगदीश जिंदल, हेमंत विजयवर्गीय और लक्ष्मण सिंह खींची कोविड-19 से ग्रसित हुए हैं।
धारीवाल ने कहा कि मुझे तो शंका है कि कोविड-19 का बहाना बनाकर लोग घर पर ही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग से मिले नोटिस का जवाब देते हुए भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मैं किसी जगह जाता हूं, अगर वहां पर भीड़ इकट्ठी हो जाती है, तो मैं भीड़ को धक्का देकर अलग नहीं कर सकता, निर्वाचन आयोग जांच करवा लेगा, मेरे साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति नहीं गए हैं। मैं जहां पर जा रहा हूं, अगर पहले से ही खड़े हो जाते हैं तो इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है।