संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ मतदान सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक जारी है और मतदाताओं में उत्साह के कारण मतदान केंद्रों पर लम्बी कतारें लगी हुई हैं। सुबह 10 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं दोपहर 1 बजे तक 40.18 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।
कोटा दक्षिण निगम के 80 वार्डों के लिए सुबह से शुरू हुआ मतदान के तहत लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जहां युवाओं ने पहली बार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो 80 की उम्र पार भी स्थानीय सरकार के लिए मतदान करने पहुंचे। कोटा दक्षिण में 3 लाख 76 हजार 319 मतदाता है। सुबह 10 बजे तक 68189 मतदाताओं ने वोट डाले वहीं दोपहर 1 बजे तक 151214 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।