संदेश न्यूज। कोटा.
गुमानपुरा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी असलम शेर खान उर्फ चिंटू को पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार शाम को दरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कई दिन से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि चिंटू के खिलाफ राजस्थान एवं निकटवर्ती राज्यों के कई थानों में गंभीर प्रकृति के प्रकरण दर्ज हैं। गुमानपुरा थाने के वर्ष 2005 के हत्या के प्रकरण में चिंटू उर्फ असलम शेर खान को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। लेकिन जमानत पर जेल से छूटने के बाद वह लगातार अपराधों में सक्रिय हो गया।
उसके खिलाफ गंभीर प्रकृति के कई मुकदमे कोटा शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे। चिंटू के अपराधों को देखते हुए कोटा शहर पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय जयपुर में इसकी जमानत खारिज करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसके क्रम में कोर्ट ने 18 जनवरी 2021 से 3 सप्ताह के अंदर फरार अभियुक्त असलम शेर खान को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। 19 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने असलम शेर खान उर्फ चिंटू को गिरफ्तार करने पर एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
कोटा पुलिस ने 6 टीमों का किया था गठन
कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के नेतृत्व में 6 विशेष टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए। गठित टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी। असलम के अपराधिक साथियों के निकटवर्ती लोगों से गहनता से पूछताछ की गई। राजस्थान में जयपुर बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, झालावाड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात में भी अपराधी की तलाश में अलग-अलग टीमें भेजी गई। असलम शेरखान उर्फ चिंटू की प्रथम सूचना दिल्ली के आसपास की मिली, जहां पर दो विशेष टीमें भेजी गई, जिन्होंने दिल्ली नोएडा व हरियाणा में दबिश दी जहां से असलम उर्फ़ चिंटू भागकर महाराष्ट्र, गुजरात की तरफ चला गया। वहां की पुलिस की लगातार दबिश से वह लगातार ठिकाने बदल रहा था।
गुरुवार को कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई करते हुए विशेष टीम ने चिंटू को दरा से गिरफ्तार किया। इस विशेष टीम में विज्ञाननगर के सीआई अमर सिंह, गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार, पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता, महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह सहित विभिन्न थानों के थानाधिकारी, साइबर सेल के एएसआई प्रताप सिंह, कांस्टेबल इंद्र सिंह शामिल थे। चिंटू से गहनता से पूछताछ की जा रही है। असलम शेर खान के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों चिंटू के खिलाफ एक साथ चार गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। नगर विकास न्यास ने उसके घर पर हो रहे अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया था।