कोटा.
जिले में सोशल मीडिया पर एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी वैक्सीन साइट बनाकर वैक्सीन लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहा है। गिरोह का सदस्य बाकायदा मोबाइल पर मैसेज के जरिए सम्पर्क करता है। फिर वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा कर 6 हजार की डिमांड करता है। कोटा में एक व्यक्ति के पास ये मैसेज आया। उसने सीएमएचओ से सम्पर्क किया तो ठगी के प्रयास का मामला निकला।
सीएमएचओ ने बताया कि एक व्यक्ति के मोबाइल पर वैक्सीन लगवाने का मैसेज आया था। नम्बर मिलाया तो नम्बर नहीं लगा, उसने वॉट्सऐप पर गाइड किया। उसके बताए अनुसार प्रोसेस को फॉलो किया तो वो रजिस्ट्रेशन के लिए किसी वेबसाइट पर ले गया। वहां वैक्सीन लगाने के लिए 6 हजार की डिमांड की।
सीएमएचओ बीएस तंवर ने कहा कि सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर रजिस्ट्रेशन करवाने का झांसा दिया जा रहा है और पैसे मांगे जा रहे। पैसा देने के बाद वैक्सीन लगाने का भी दावा किया जा रहा है। फर्जी वेबसाइट पर भारत सरकार लिखा आता है। फिलहाल आईटी एक्सपर्ट से जांच करवा रहे है, फिर एफआईआर करवाएंगे।