संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर में चाकूबाजी ने फिर एक युवक की जान ले ली। कोटा शहर में पिछले कई माह से चाकूबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को बारेखेडा थाना क्षेत्र स्थित देवाशीष सिटी टाउनशिप में टाइल्स का काम कर रहे ठेकेदार पर कार में आए देवाशीष सिटी टाउनशिप के सेल्स हैड मनीष अग्रवाल ने पहले कार से टक्कर मारी, फिर लाठियों से हमला कर घायल किया, उसके बाद गाड़ी से चाकू निकालकर ठेकेदार की चाकू के वार से हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से कॉलोनीवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। बोरखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
करौली जिले के गौमती कॉलोनी निवासी मनीष शर्मा (33) पुत्र गिर्राज शर्मा उसके छोटे भाई पिंटू शर्मा के साथ बारां रोड स्थित देवाशीष सिटी बोरखेड़ा में रहकर टाइल्स की ठेकेदारी करता था। सुबह देवाशीष सिटी टाउनशिप में ठेकेदार मनीष शर्मा उसके छोटे भाई पिन्टू शर्मा के साथ टाइल्स का कार्य कर रहा था। उसी समय ऑफिस के सामने मनीष अग्रवाल ने ठेकेदार मनीष शर्मा को बुलवाया। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी मनीष अग्रवाल ने उसकी कार से ठेकेदार मनीष को टक्कर मारी, जिससे वह लडखड़ाता हुआ एक ओर जा गिरा।
आरोपी मनीष अग्रवाल ने ठेकेदार पर पहले लाठियों से हमला किया, उसके बाद कार की डिग्गी में से चाकू निकालकर लाया और ठेकेदार मनीष शर्मा पर ताबड़तोड चाकुओं से प्राणघातक हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मनीष अग्रवाल मौके से फरार हो गया। ठेकेदार मनीष शर्मा को लहूलुहान अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए जहां शाम घायल ठेकेदार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
बोरखेड़ा थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि टाइल्स की ठेकेदारी करने वाले मनीष शर्मा व आरोपी मनीष अग्रवाल में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह देवाशीष सिटी टाउनशिप में दोनों के बीच लेनदेन के मामले में झगड़ा हो गया। जिसमें आरोपी मनीष अग्रवाल ने चाकूओं से प्राणघातक हमला ठेकेदार की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।